बॉलीवुड की अभिनेत्री करीना कपूर ही एक ऎसी अदाकार है, जिनकी फ्रेंड्स लिस्ट में अमृता अरोडा का नाम हमेशा से ही रहा है। बॉलीवुड में अक्सर सितारों के बीच में तू-तू, मैं-मै की खबरें सुनने को मिलती है,पर इनके बीच में करीना की दोस्ती की खबरें काबिले तारीफ है। करीना और काजोल केमिस्ट्री फिल्म “कभी खुशी कभी गम” में साफ नजर आई थी, उनकी इसी केमिस्ट्री को देखते हुए करण जौहर ने इस जोडी को अपनी अगली फिल्म “स्टेपमॉम” के रीमेक में लेने का मन बना लिया है। करीना और काजोल की दोस्ती में घनिष्ठता इतनी है, कि करीना किताबों और अन्य साहित्यिक मामलों में काजोल से टिप्स लेती है, क्योंकि काजोल फिल्म इंडस्ट्री में पढने-लिखने में रूचि लेने वाली महिलाओं में से एक है। करीना का कहना है, कि मैंने बचपन से काजोल को देखा है, और हमेशा ही उनसे प्रेरणा ली है, काजोल मेरे लिए दोस्त से बढकर है। करीना आजकल न्यूयार्क में एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। करीना ने कहा है, कि वह शाहरूख और काजोल की फिल्म “दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंग” के 750 हफ्ते पूरे कर लेने के जश्न में जरूर शामिल होगी।