बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और ऑस्कर विजेता हॉलीवुड अभिनेत्री केट विंस्लेट प्रसिद्ध लेखक हसन मंटो की भारत पाकिस्तान विभाजन पर आघारित ख्यातिप्राप्त संरचना टोबा टेक सिंह पर बन रही फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। फीमेलफस्र्ट की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान इस फिल्म में अनाथालय में रह रहे एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति का किरदार निभाएंगे। अगर आमिर इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो जाते है, तो यह इसी पृष्ठभूमि पर आघारित दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले आई आमिर खान अभिनीत दीपा मेहता की फिल्म “अर्थ 1947” भी ऎसी ही पृष्ठभूमि पर थी जो बापसी सिघावा के उपन्यास आइस कैडीमेन पर आघारित थी। कहा जा रहा है, कि आमिर फिल्म की कहानी से काफी प्रभावित हुए है। फिल्म का निर्देशन भारत में जन्में फिल्म निर्माता पान नलिन करेंगे। नलिन को उम्मीद है कि विंस्लेट इसके लिए तैयार हो जाएंगी लेकिन अगर ऎसा नही हुआ तो नलिन डा. सोफी की भूमिका निभाने के लिए राशेल विज से संपर्क करेंगे।