बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने कहा था कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड टिम्मी नारंग से इस वर्ष के अंत तक शादी कर लेगी। वे शादी की तैयारियों में भी व्यस्त थी, क्योंकि उनके पास ज्यादा काम नही है। लेकिन अब ईशा का कहना है कि वे शादी इस साल नही बल्कि अगले साल करेगी। ईशा का कहना है कि उन्हें शादी की जल्दी नही है। वे और टिम्मी कुछ और समय चाहते है, इसलिए 2010 में दोनो शादी करेंगे। फिलहाल शादी की कोई तारीख तय नही की गई है। अचानक शादी को आगे बढाकर ईशा ने सभी को चौका दिया है। कारणों को खोजा जा रहा है, कि कही ईशा और टिम्मी के बीच खटपट तो नही हो गई है।