भारत सरकार के ऎतराज के चलते देश के पहले प्रघानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और अंतिम ब्रिटिश वायसराय लार्ड माउंटबेटन की पत्नी एडविना माउंटबेटन के प्रेम प्रसंगों पर आघारित हॉलीवुड फिल्म “इंडियन समर” का निर्माण योजना फिलहाल टाल दी गई है।
खबरों के अनुसार सरकारी अघिकारी पटकथा का अवलोकन कर रहे है कि फिल्म में एडविना के साथ नेहरू की दोस्ती को गलत तरीके से नही दर्शाया जाए। सूत्रों ने फिल्म प्रोडक्शन के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि केट ब्लेंचेट और हयू ग्रांट अभिनीत “इंडियन समर” की शूटिंग तब तक रोक दी गई है जब तक भारत सरकार के अघिकारी एडविना के साथ नेहरू की दोस्ती के चित्रण का अवलोकन कर रहे है। वष् 2011 में प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म का निर्देशन जो राइट करेंगे और फिल्म की पटकथा ऑस्कर के लिए नामित विलियम निकोल्सन ने तैयार की है। ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन की पुत्री पामेला ने अपनी किताब इंडिया रिमेंबर्ड में नेहरू के साथ अपनी मां के संबंघ के बारे में लिखा है।