खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर जमाखोरों के खिलाफ अभियान चलाकर लुधियाना में 34 करोड की चीनी जब्त की है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने दो जगह छापामारी की जिसमें पहले छापे में 97,500 क्विंटल चीनी और दूसरे में 8,516 क्विंटल चीनी बरामद की गई। यानी कुल मिलाकर एक लाख छह हजार से ज्यादा चीनी जब्त की गई। माना जा रहा है कि जमाखोरों के खिलाफ की गई छापेमारी में यह अब तक की सबसे बडी छापेमारी है। यह छापेमारी लुधियाना के खीहदा गांव के दो गोदामों में की गई।