बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांघी की तारीफ के पुल बांघते हुए उन्हें होनहार और भरोसेमंद नेता बताया है। बीजेपी के नेता और पटना साहिब से पहली बार सांसद निर्वाचित हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल गांघी को काफी मेहनती करार दिया और उनके जमीन से जुडे लोगों के लिए काम करना तारीफे काबिल बताया। लगे हाथ शत्रु ने राहुल का भविष्य उज्जवल भी करार दिया।
शत्रु ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह उनके अपने विचार हैं इसलिए इसे पार्टी के नजरिए से नहीं जो़डना चाहिए। गौरतलब है कि उन्होंने नागपुर में भी राहुल गांघी के कामों की तारीफ की थी उन्होंने कहा कि जो काम राहुल गांघी कर रहे है उसका जब उनसे जसवंत सिंह के निष्कासन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जसवंत बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक है और मेरा व्यक्तिगत विचार है कि अगर वे पार्टी में लौटते है तो यह पार्टी के हित में होगा।
अब देखना यह है कि यशवंत, जसवंत और अरूण शौरी के बयानों के बाद बीजेपी शत्रुघ्न सिन्हा के बयान किस नजरिए से देखती है।