दक्षिण भारतीय अभिनेत्री पूनम कौर अपनी आगामी तमिल फिल्म ‘रनम’ के एक गीत में 400 अलग पोशाकों में नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशक का दावा है कि तमिल सिनेमा में यह पहली बार हो रहा है। निर्देशक विजयशेखरन ने एक बयान में कहा, “मुझे लगता है कि तमिल सिनेमा में किसी ने भी ऐसा नहीं किया है। यह एक जोशीला गीत है और इसके जरिये पूनम 400 अलग-अलग परिधानों में दिखेंगी।” Read More