
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अभिनीत फिल्म “प्रेम रतन धन पायो” वैश्विक तौर पर बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई करती जा रही है। सूरज ब़डजात्या द्वारा निर्देशित फिल्म भारत और विदेशों में रिलीज होने के बाद से अब तक 202.39 करो़ड रूपये की कमाई कर चुकी है। सिनेमाघरों में 12 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म में सलमान को एक बार फिर प्रेम के किरदार में देखा गया। क्लिक करे और पढ़े @ http://goo.gl/cKtwcU