जाने माने टॉक शो काफी विद करन में हो रहे खुलासे मानो सेलिब्रिटीज की पोल सरेआम और धमाकेदार तरीके से खोल रहे हैं। एक के बाद एक कई खुलासों से न केवल फैंस बल्कि खुद सेलिब्रिटी भी सन्न हो रहे हैं। नया धमाका खान ब्रदर्स के एपिसोड में हुआ है। इसमें अरबाज खान ने भाई सलमान के बारे में किया है। ऐसा खुलासा जिसे सुनकर आप भी दंग हो जाएंगे।
बातचीत के बीच अरबाज खान ने ऐसा खुलासा कर दिया कि सलमान का मुंह खुला का खुला रह गया। वे यकीन नहीं कर पाए कि अरबाज पब्लिकली उनके लिए ऐसी बात भी कर सकते हैं।