बॉलीवुड की फेमस अदाकारा करिशमा कपूर का उनके एक्स हसबैंड से तलाक हो चुका है। लेकिन अब लगता हैं कि करिश्मा इन सबको भुलाकर एक नई जिंदगी की शुरूआत करने वाली हैं। करिश्मा कपूर और उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड संदीप तोशनीवाल एक बार फिर खबरों में बने हुए हैं। आई खबरों की मानें तो, करिश्मा की लाइफ में मुंबई बेस्ड सीईओ संदीप तोशनीवाल ने एक खास जगह बना ली है और ये जोड़ी अब फ्यूचर में साथ रहने के सपने भी देखने लगी। इसलिए संदीप एक नए बड़े घर की तलाश कर रहे है। जिसमे करिश्मा और उनके बच्चों के साथ वो रह सकें। एक वेबसाइट की खबर के अनुसार, करिश्मा के लिए यह उनका तोहफा होगा। साथ ही चर्चा ये भी है कि वो उनकी प्रोपर्टी में इसलिए इन्वेस्ट कर रहे हैं क्योंकि उनका प्लान करिश्मा के साथ आगे बढ़ने का है।