आगामी 25 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘रईस’ अब बिना किसी विरोध के प्रदर्शित हो जाएगी। बॉलीवुड के गलियारों में यह चर्चा आम हो रही है कि शाहरुख खान और राज ठाकरे के बीच सलमान खान ने पैचअप कराया है। ‘रईस’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान हैं। इस फिल्म को लेकर शाहरुख खान काफी चिंतित थे। उनकी चिंता का कारण था राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर किया जा रहा विरोध, जिसके चलते उनकी फिल्म पर भी संकट के बादल छाए हुए थे। शाहरुख खान द्वारा राज ठाकरे को यह आश्वासन देने के बाद की इस फिल्म की नायिका माहिरा खान फिल्म का प्रमोशन करने भारत नहीं आएंगी के बाद राज ठाकरे ने उनकी फिल्म के सुरक्षित प्रदर्शित होने का वादा किया है।