वर्ष 2016 के अंतिम तीन शुक्रवार बचे हैं। सिने प्रेमियो के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस को भी 23 दिसंबर को पडने वाले शुक्रवार का बेसब्री से इंतजार है। कारण सिर्फ एक आमिर खान और उनकी फिल्म ‘दंगल’। आमिर खान की दो साल बाद कोई फिल्म आ रही है। इस फिल्म की चर्चा शुरू से हो रही है। वर्ष के मध्य में आई सलमान खान की ‘सुल्तान’ के बाद से ‘दंगल’ की तुलना ज्यादा की जा रही है। कहा जा रहा है कि दोनों फिल्में एक कहानी पर हैं जबकि वास्तविकता यह है कि दोनों ही अलग-अलग हैं। न सिर्फ कहानी के स्तर पर बल्कि प्रस्तुतीकरण, निर्देशन, कथा पटकथा और संवाद सहित कहीं भी यह फिल्म सुल्तान से मेल नहीं खाती है।