पिछले 15 साल से लगातार टीवी पर अभिनय कर रही अभिनेत्री साक्षी तंवर इन दिनों बॉलीवुड की पहली बडी फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की पत्नी के रूप में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उन्होंने आमिर खान के चार बच्चों की मां का किरदार निभाया है। जबकि वास्तविक जिन्दगी में वे अकेली और कुंवारी हैं। लेकिन दंगल के प्रमोशन के दौरान जारी किए गए वीडियो में साक्षी तंवर के बायें हाथ की तीसरी अंगुली में अंगूठी देखकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि साक्षी तंवर की सगाई हो गई है और संभवत: वे जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगी।