कृति ने पहनी दो हजार के नए नोट की अनोखी ड्रेस

kriti worn unique dress of Two thousand rupees note print
नोटबंदी के बाद हर सेक्टर पर अलग ही असर नजर आ रहा है। बंद हो चुके पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट हों या गुलाबी रंग से रंगे हुए दो हजार के नए नोट। अलग अलग लोग इन नोटों को अलग अलग नजरिए से देख रहे हैं। ऐसा ही नया नजरिया देखने को मिला है, एक अभिनेत्री के साथ। इस अभिनेत्री ने इस नोट के प्रिंट की ड्रेस ही पहन ली।

हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री कृति सेनन की। वे एक इवेंट में पहुंची तो सब उनकी ही चर्चा करने लगे। जिसने एक बार कृति की तरफ देखा वो नजर नहीं हटा पाया। दर असल कृति दो हजार के नए नोटों से बनी ड्रेस पहनी नजर आई। इससे लोगों में भारी चर्चा हो गई। लोग गौर से उनकी ड्रेस देखने लगे।

पूरी खबर पढ़ने केkriti sanon लिए क्लिक करें

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s