बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन यशराज बैनर तले बन रही फिल्म “पा” में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की मां बनने वाली है। विद्या के साथ बॉलीवुड में आई दूसरी अभिनेत्रियां जहां ग्लैमरस रोल कर रही है, वहीं विद्या को मां के रोल का ऑफर हो रहे है। दरअसल विद्या ने ठान लिया है कि वे दूसरो से हटकर रोल करेंगी। विद्या इससे पहले यशराज की “झूम बराबर झूम” और “लागा चुनरी में दाग” ठुकरा चुकी है। उसके बावजूद उन्हें “पा” में अमिताभ की मां का किरदार प्रस्तावित किया गया। फिल्म में विद्या और अमिताभ बच्चन के अलावा अभिषेक बच्चान भी दिखाई देंगे।
Hello vidhya at a time you are best actor after kte. but your face cut not suit romaance seen.for art move you top & down kaif.you evergreen in boly.avoid eggo in life & possitve. on your way glamor & nagtive so safe yourself.